बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बिदुपुर में दो पक्षों के बीच जमकर गोलाबारी, 1 की मौत - one-person died

विदुरपुर थाना के खिलवत गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर गोलाबारी की घटना हुई. फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर थानाअध्यक्ष पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए.

जमीन विवाद
जमीन विवाद

By

Published : May 12, 2021, 5:45 AM IST

वैशाली:बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई. जिसे आनन फानन में बिदुपुर पीएससी लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार खिलवत गांव का ही रहने वाला था.

यह भी पढ़ें:भोजपुर में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटे

घटना के संबंध में बताया जाता है की बालू धुलाई को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंचकर कैंप किए हुए हैं. वहीं, घटना के लेकर अभी भी दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.

आरोपी की तलाश जारी
बहरहाल, घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वही खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details