बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के पीरापुर गांव में अगलगी, घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग की जलने से मौत - etv bharat

वैशाली में आग लगने से मौत की खबर ने सनसनी फैला दी है. लालगंज थाना के युसुफपुर पंचायत के पीरापुर गांव में घर में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली के पीरापुर गांव में अगलगी
वैशाली के पीरापुर गांव में अगलगी

By

Published : Jan 4, 2022, 4:07 PM IST

वैशालीः बिहार में वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर पंचायत के पीरापुर गांव में एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से एक बुजुर्ग की जलकर मौत (One Person Died Due to Fire in Vaishali) हो गई. पीरापुर गांव में देर रात योगेंद्र राय, राजेन्द्र राय के घर में यह आग लग गई. घटना में गृहस्वामी के पिता 70 वर्षीय मंगल राय की झुलसकर मौत हो गई. घर में रखा बर्तन, कपड़ा, साइकिल, नकदी समेत कई कागजात जलकर राख हो गए. वहीं एक मवेशी भी झुलस गया.

ये भी पढ़ें:गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी

बुजुर्ग के साथ एक बच्चा भी सो रहा था. आग लगते ही वह बाहर चिल्लाते हुए भाग निकला. किसी तरह उसकी जान बची. उसके चिल्लाने से आसपास के लोग पहुंचे. आग इतनी भयावह थी कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में घर में खाना-पीना खाने के बाद मृतक अपने पोते अंकित कुमार के साथ सोए हुए थे. घर के बाकी लोग अपने पुराने घर पर सोए हुए थे. देर रात अचानक घर में आग की लपटें उठने लगी. आग की लौ से पोता अंकित कुमार की आंख खुली और वो किसी तरह से घर से बाहर भाग निकला.

वैशाली के पीरापुर गांव में अगलगी के कारण घर में सो रहे बुजुर्ग की मौत

जबतक आसपास के लोग जुटे, तब तक एक वृद्ध की झुलसने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने मोटर पंप, चापाकल चलाकर आग पर काबू पाया. मंगलवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने पीरापुर गांव में अगलगी की सूचना लालगंज थाना समेत अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

ग्रामीण अवधेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बहुत सारा नुकसान हुआ है. सारी संपत्ति जलकर राख हो गयी. साथ ही जमीन, गाड़ी के कागजात वगैरह भी जल गए. नगद सहित कई सामान जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयावह थी कि लोग भयभीत हो गए थे. वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग को किसी तरह नियंत्रण किया. इसके बाद प्रशासन को भी घटना की सूचना दी गई. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: Patna News: मीठापुर बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, देखिए वीडियो

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details