वैशाली:पटेढ़ी बेलसर के माधवपुर राम गांव में करंट की चपेट में आने से आटा चक्की संचालक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान दिनेश महतो के रूप में हुई है.
वैशाली: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, गांव में पसरा मातम - वैशाली में करंट से मौत
वैशाली में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
एक व्यक्ति की मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. शॉर्ट सर्किट के कारण दिनेश महतो बिजली के करंट की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गांव में पसरा मातम
स्थानीय लोगों ने बताया कि करंट लगने से दिनेश की मृत्यु हो गई है. जिसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.