बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: ट्रक और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में 1 की मौत - truck and bike collision in Vaishali

मृतक युवक की पहचान सहोरी गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई. जबकि उसी गांव का रहने वाला दीपेश कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बाइक सवार की मौत

By

Published : Nov 17, 2019, 10:02 AM IST

वैशालीः जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव की है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़े- बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

परिजनों में कोहराम

घटना का पता चलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे यहां मृतक की पहचान की गई. मृतक युवक की पहचान सहोरी गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई. जबकि उसी गांव का रहने वाला दीपेश कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details