बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: चाचा-भतीजा में कम नहीं हुई दूरी, एक बार फिर पशुपति ने हाजीपुर सीट पर दावेदारी ठोंकी - Bihar News

एक बार फिर पशुपति पारस ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है. हाजीपुर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रामविलास पासवान का अधूरा सपने को पूरा करूंगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 8:50 PM IST

पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री.

वैशालीःलोजपा(R) सांसद चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने के बाद भी चाचा-भतीजा में दूरी कम नहीं हुई. इसका ताजा उदाहरण हाजीपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में देखने को मिला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: भाजपा नेता ने पशुपति पारस को बताया पासवान जाति का नेता, तो चिराग खेमे से उठी कार्रवाई की मांग

रामविलास पासवान प्रतिमा लगाने की मांगः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं लालू प्रसाद यादव से मांग करता हूं कि रामविलास पासवान जी की आदमकद मूर्ति हाजीपुर समाहरणालय में लगायी जाए. पशुपति ने कहा कि लोकसभा का चुनाव होने वाला था. पासवान जी ने मुझे कहा कि 'पारस हमारी इच्छा है, मेरे द्वारा जो अधूरा सपना है, उसे तुम पूरा करना. हाजीपुर की जनता की तुम सेवा किए हो. हमारी इच्छा है कि तुम हाजीपुर से चुनाव लड़ो.'

चाचा-भतीजा की दावेदारीः बता दें कि एनडीए में चिराग पासवान के शामिल होने के बाद माना जा रहा था कि चाचा भतीजे के बीच की दूरी कमे हो जाएगी, लेकिन हाजीपुर लोकसभा सीट पर पहले ही चिराग पासवान अपना दावा ठोक चुके हैं. अब पशुपति कुमार पारस ने यह कह कर अपने दावे को पुख्ता कर दिया है कि रामविलास पासवान की इच्छा थी कि वह हाजीपुर से चुनाव लड़े.

"पासवान जी ने मुझे बुलाकर कहा कि पारस हमारी इच्छा है, मेरे द्वारा जो अधूरा सपना है, उसे पूरा करोगे. हाजीपुर की जनता का तुम सेवा किए हो. हमारी इच्छा है कि तुम हाजीपुर से चुनाव लड़ो. पासवान जी ने जितना हम पर विश्वास किए, उतना किसी पर नहीं किए. उन्होंने आदेश दिया कि मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूं."- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री.

हाजीपुर स्टेशन का होगा जिर्णोद्धारः दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24470 करोड़ की लागत से देश भर में 508 देशों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया. बिहार के 49 स्टेशन शामिल हैं, जिसका पुनर्विकास 2584 करोड़ रुपए से किया जाएगा. इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शामिल हुए. उनकी अगुवाई में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह लालगंज विधायक संजय सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details