बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः 70 साल के बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या, 4 पर नामजद FIR दर्ज - old man murdered due to land dispute in vaishali

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी में एक 70 साल के बुजुर्ग रामप्रीत चौधरी को जमीनी विवाद में अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक के बेटे ने इस मामले में चार लोगों का नाम दर्ज कराया है.

vaishali
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 30, 2019, 6:10 PM IST

वैशालीः जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है. 70 साल के एक बुजुर्ग की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की है.

जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या
पहाड़पुर पश्चिमी में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या हुई. मृतक की शिनाख्त रामप्रीत चौधरी के रूप में हुई है. हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. परिवार वालों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है.

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या

चार लोगों पर एफआईआर

मृतक के बेटे ने इस मामले में चार लोगों के नाम एफआईआर दर्ज कराया है. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया है. इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर काफी गहमा-गहमी है.

जांच में जुटी पुलिस
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details