वैशालीः जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है. 70 साल के एक बुजुर्ग की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की है.
जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या
पहाड़पुर पश्चिमी में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या हुई. मृतक की शिनाख्त रामप्रीत चौधरी के रूप में हुई है. हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. परिवार वालों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है.