वैशालीःसदर अनुमंडल के बिदुपुर के चेचर स्थित केनरा बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड ( Security Guard ) आपस में लड़ गए. जिसके बाद एक गार्ड ने गोली चला दी.फायरिंग (Firing in vaishali) में एक बुजुर्ग ग्राहक को गोली लग गई. घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा
दरअसल, बैंक में कार्यरत नए गार्ड और पुराने गार्ड के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इस दौरान नए गार्ड ने गोली चला दी. गोली चलने की आवाज से वहां मौजूद लोग डर गए और अफरा तफरी मच गई. इस फायरिंग में बैंक में आए एक ग्राहक बर्तन व्यवसायी बिलट राय घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें -पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बैंककर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रही है. गार्ड के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसका भी पता नहीं चल पाया है.