केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस वैशाली:बिहार में रामचरितमानस विवाद(Ramcharitmanas Controversy) को लेकर सियासत गरमायी हुई है. एक तरफ जहां आरजेडी और जेडीयू के बीच ही जुबानी जंग शुरू हो गई है, वहीं दूसरी एनडीए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है. मोदी सरकार में मंत्री पशुपति पारस ने भी मंत्री को हटाने की मांग की है. हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जो सरकार का गठन हुआ है वह शुभ दिन में नहीं हुआ है. 3 महीने में 3 विकेट गिर चुका है और आगे देखिए क्या होता है.
ये भी पढ़ें:Ramcharitmanas Controversy: जदयू के दबाव के आगे नहीं झुकी राजद , महा संकट में महागठबंधन..
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस्तीफे की मांग:पशुपति पारस ने कहा कि आमतौर पर शिक्षा मंत्री कोई शिक्षाविद् या जानकार व्यक्ति बनता है. मुझे लगता है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को महाभारत और रामायण की जानकारी नहीं है. अगर ज्ञान है तो भी ऐसी आपत्तिजनक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि ऐसे शिक्षा मंत्री को एक मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को चाहिए ऐसे शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए, क्योंकि बिहार की घटना से पूरे देश में नेगेटिव मैसेज गया है.
"जो सरकार का गठन हुआ है यह शुभ दिन में गठन नहीं हुआ. जिस दिन सरकार बनी और शपथ ग्रहण हुआ उसी के दूसरे-तीसरे दिन लॉ मिनिस्टर पर आरोप सामने आया कि अपहरण के अभियुक्त हैं. दो-चार दिन के अंदर इस्तीफा दे दिया. फिर कुछ दिन बाद सुधाकर सिंह का मामला आया जो कृषि मंत्री थे, उनका जो बयान आया वह विवादास्पद बयान था कि हमारे विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं. मंत्री को इस तरह से बयान नहीं देना चाहिए. नतीजा हुआ उनको भी अपने पद से जाना पड़ा. अब इंतजार करिए शिक्षा मंत्री भी जाएंगे"- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
राहुल या नीतीश में किसे चुनेंगे तेजस्वी?:पशुपति कुमार पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बनने की लालच में नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ा और आरजेडी गठबंधन में शामिल हुए लेकिन अब तेजस्वी यादव क्या करेंगे, क्योंकि चुनाव होगा तो उसमें उनको नीतीश कुमार और राहुल गांधी में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी.