बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी से लूट मामले के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार - मुथूट फाइनेंस कंपनी

हाजीपुर में शनिवार को मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 55 किलो सोना की लूट हुई थी. घटना के बाद वैशाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह अपराधियों का फोटो जारी किया है जिसमें वीरेंद्र शर्मा का नाम भी शामिल है. जिसके बाद हरकत में आई मुजफ्फरपुर पुलिस ने उसके घर इश्तिहार चिपकाया है.

hajipur
आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

By

Published : Nov 26, 2019, 3:02 PM IST

वैशाली:हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 55 किलो सोना लूट मामले में एक आरोपी वीरेंद्र शर्मा के घर मुजफ्फरपुर की पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. बता दें कि लालगंज के बलुआ बसंता का रहने वाला वीरेंद्र शर्मा फरवरी माह में मुजफ्फरपुर में हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 32 किलो सोना लूट मामले का भी आरोपी है.

बता दें कि हाजीपुर में शनिवार को मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 55 किलो सोना की लूट हुई थी. घटना के बाद वैशाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह अपराधियों का फोटो जारी किया है जिसमें वीरेंद्र शर्मा का नाम भी शामिल है. जिसके बाद हरकत में आई मुजफ्फरपुर पुलिस ने उसके घर इश्तिहार चिपकाया है.

जानकारी देते आरोपी के रिश्तेदार

ये भी पढ़ें-कैमूर: सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में FSL की टीम हुई शामिल, इंटरनेट सेवा ठप

पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए इश्तेहार चिपकाया है और हाजिर नहीं होने पर कुर्की जब्ती की बात कही है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र शर्मा के रिश्तेदारों का मोबाइल भी जब्त किया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहारहाल, इस घटना के बाद लगातार पुलिस के वरीय पदाधिकारी हाजीपुर में कैम्प किए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details