बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नित्यानंद राय ने समझे एक वोट का महत्व, दिल्ली से आकर हाजीपुर में किया मतदान - Hajipur News

Hajipur News बिहार में नगर निकाय चुनाव (Hajipur municipal elections ) को लेकर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस दौरान वैशाली में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा कि एक वोट का बहुत महत्व है. वे दिल्ली से वोट करने पहुंचे है, इसके बाद पूनः दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

मतदान कर बूथ से निकलते केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय.
मतदान कर बूथ से निकलते केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय.

By

Published : Dec 18, 2022, 8:39 PM IST

हाजीपुर में मतदान करने पहुंचे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय.

वैशालीः बिहार के हाजीपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदाताओं ने जमकर वोट किया. केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी मतदान (Nityanand Rai voted in Hajipur) किया. कहा कि एक वोट का बहुत महत्व होता है. इसे लोगों को समझना चाहिए. लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. दिल्ली से सीधे हाजीपुर पहुंचकर नित्यानंद राय ने मतदान किया इसके बाद पूनः वापस दिल्ली चले गए.

यह भी पढ़ेंःबिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 को आएंगे नतीजे

मतदाताओं से की बातः दरअसल, नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण में नित्यानंद राय हाजीपुर पहुंचे थे. हाजीपुर के वार्ड नंबर 44 में उनका आवास है. कर्णपुरा प्राथमिक विद्यालय में वोटिंग बूथ पर उन्होंने वोटिंग की. शाम 4:30 बजे नित्यानंद अपने दल बल के साथ पहुंचे व मतदाताओं के लाइन में लग गए. उनका गृह इलाका होने से आसपास के तमाम लोग परिचित थे. लोगों से बातचीत करते करते जब उनकी बारी आई तो मतदान केंद्र के अंदर पहुंकर मतदान किया.

शराब से मौत पर साधी चुप्पीः उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व की पूजा मतदान से होती है. सब से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें. ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो. जो लोग मतदान करते हैं, उनकी आस्था लोकतंत्र में मजबूत होती है. वहीं बिहार में शराब से मौत पर सवार करने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

"इस लोकतंत्र के महापर्व की पूजा मतदान से होती है. मैं अपने मतदान केंद्र पर वोट करने आया हूं. सब से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें. ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृहराज्यमंत्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details