हाजीपुर:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि बिहार तेजी से बदल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. बिहार के हाजीपुर में 13,585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने याद किया कि एकबार हम गांधी सेतु पुल से गुजर रहे थे, हम भी जाम में फंसे (Nitin Gadkari stuck in jam on Gandhi Setu) थे, लेकिन अब वह सारी समस्या दूर हो गई.
ये भी पढ़ें:बोले नितिन गडकरी- '2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर कर देंगे'
'नए उद्योग आएंगे और रोजगार मिलेगा' : नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छी सड़क बनाकर बिहार भी देश का समृद्ध राज्य बनेगा, नए उद्योग आएंगे और रोजगार मिलेगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री के पटना हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गडकरी यहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास गए और फिर कार्यक्रम स्थल की ओर निकल गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) सबसे पहले पटना में महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) की दूसरी लेन (पूर्वी लेन) का लोकार्पण किया. लेन के पटना छोर पर उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित मुख्य समारोह में पहुंचे.
गांधी सेतु पुल में 67000 टन लोहे का उपयोग: समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है. उन्होंने गांधी सेतु की चर्चा करते हुए कहा कि कहा कि इस पुल में 67000 टन लोहे का उपयोग हुआ है. उन्होंने बताया कि इतिहास में लोहे का सबसे बड़ा पुल गांधी सेतू बन गया है. यह पुल देश के इतिहास में आईकॉन बन गया है.
2024 तक मिलेगा नया पुल:गडकरी ने कहा कि गंगा में इसी पुल के समानांतर नए पुल का काम जारी है, जो 2024 तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पुल का उद्घाटन करने फिर से बिहार आउंगा. उन्होंने बिहार में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा दावा किया कि 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमरीका के बराबर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.