वैशाली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपने गांव कर्णपुरा में मतदान किया है. पांचवें चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की जीत का दावा किया.
वैशाली: नित्यानंद राय ने हाजीपुर में किया मतदान, बोले- NDA की जीत पक्की - 5th phase voting
भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं. मोदी फिर से पीएम बनेंगे. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं टिक पा रहा है.
पैतृक गांव में दिया वोट
दरअसल, नित्यानंद अपने पैतृक गांव कर्णपुरा मतदान करने पहुंचे. उन्होंने प्राथमिक मध्य विद्यालय कर्णपुरा में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में अबतक हुए सभी चरणों में एनडीए अपनी बढ़त बनाए हुए है. आगे भी यह क्रम जारी रहेगा. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार विजयी होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने भी कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं टिक पा रहा है.
आज कहां-कहां मतदान
बिहार में सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीटों पर आज जनता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है. एनडीए नेताओं का दावा है कि सभी सीटों पर जीत उनके उम्मीदवार की ही होगी.