बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो..! बोरे में बंद नवविवाहिता का शव गंगा से बरामद - ईटीवी बिहार न्यूज

वैशाली में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. दो महीने पहले ही मृतका की शादी हुई थी. सवाल उठता है कि क्या बेटी के रूप में जन्म लेना अपराध है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

vaishali
vaishali

By

Published : Jul 7, 2022, 5:37 PM IST

वैशाली :बिहार के वैशाली में नवविवाहिता का शव बरामद (Dead Body Found in Ganga Vaishali) हुआ है. बोरे में बंद शव को देखकर लोगों के होश उड़ गए. जिले के महनार का यह मामला है. गंगा नदी के सतीहारा घाट से शव की बरामदगी हुई है. मृतका के मायकेवालों का कहना है कि दहेज के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - नशा खिलाकर शादीशुदा महिला की बनायी अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके दो सालों तक किया दुष्कर्म

लोगों ने गंगा में देखा शव :दरअसल, गुरुवार सुबह पशु चराने गंगा नदी के किनारे गए लोगों ने बंद बोरे में महिला का शव देखा. शव नदी में होने की सूचना मिलने पर गंगा नदी के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची महनार थाना एवं सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

दो महीने पहले हुई थी शादी :मृतका की पहचान सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकफैज पंचायत निवासी राहुल कुमार की पत्नी प्रीति देवी के रूप में हुई है. प्रीति के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप (Murder For Dowry In Vaishali) लगाया है. तिसीऔता थाना क्षेत्र के नारी खुर्द गांव निवासी मोहन पासवान ने अपनी पुत्री प्रीति की शादी 13 मई 2022 को चकफैज पंचायत निवासी अदालत पासवान के पुत्र राहुल कुमार के साथ की थी.

''शादी के बाद से ही एक सोने की चेन और 50 हजार नगद के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रात में 12:00 बजे के आसपास प्रीति की हत्या कर दिए जाने की सूचना हमलोगों को मिली. जिसके बाद इसकी सूचना सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस को दी. पुलिस की मदद से प्रीति के शव को खोजे जाने का सिलसिला रात को ही शुरू हुआ. सुबह जब नदी में एक शव मिलने की बात सामने आई तो हमलोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.''- मनोज पासवान, मृतका प्रीति देवी के नाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details