वैशाली:बिहार के हाजीपुर में भांजे ने मामा की हत्या कर दी (Nephew Had Killed Maternal Uncle In Vaishali). साजिश के तहत हत्या की ये वारदात किसी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. भांजे ने मामा की हत्या के लिए पहले साजिश रची. उसके बाद मामा की हत्या कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर पुलिस को भी बुला लिया. लेकिन भांजे की झूठ पकड़ी गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले का है.
ये भी पढे़ं-नालंदा में भांजे ने मामा की गोली मारकर की हत्या
भांजे ने की मामा की हत्या:जानकारी के अनुसार विनज राज उर्फ छोटू टेंट और कैटरिंग का व्यवसाई करता था. बीते दिनों विनय राज उर्फ छोटू कि संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. विनय का शव उसके कमरे में बेड से बरामद किया गया था. वहीं पास में ही एक लोडेड पिस्तौल भी पड़ा हुआ था. पुलिस को मामला आत्महत्या का लगा था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. माना जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर भांजे ने मामा की हत्या कर दी.
पुलिस को मामला लगा संदिग्ध:पुलिस की फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले का जांच किया तो आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कटरा मोहल्ला निवासी अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस के पूछताछ में उसने हत्याकांड की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस इस हत्याकांड में संलिप्त नगर थाना क्षेत्र के मेदनी मूलनिवासी मृतक के सगे भांजे चंदन कुमार और गुदरी बाजार के रहने वाले टेनी राय को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयोग किया गया एक पिस्टल, एक कारतूस और खोखा पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था.
भांजे ने बताई थी आत्महत्या की बात: घटना के दिन मृतक के भांजे चंदन कुमार ने सबको आत्महत्या की बात बताई थी. उसने कहा था कि मामा ने उसके नंबर पर फोन किए और स्टाफ को पैसा बांटने के लिए दुकान पर बुलाए. दुकान पहुंचने पर चंदन से उसका मामला मुलाकात की और अंदर आकर रोने लगे. उसने उनसे मामा से पूछताछ किया. उसने कहा कि बाद में वे सोने चले गये. वे स्टाफ के साथ बाहर आ गये. आधा घंटा बाद वापस आया तो देखा की मामा का शव बेड पर पड़ा हुआ था. घर में कोई नहीं था. चंदन ने बताया था कि मामा और वो बिजनेस पार्टनर भी थे.
एसपी ने किया मामले का खुलासा:वैशाली एसपी मनीष ने हत्याकांड के बाद मामले की जांच के लिए नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जांच में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को शामिल किया गया था. वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि विनय हत्याकांड में शामिल उसके सगे भांजे चंदन कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहले अनिकेत कुमार की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बयान के आधार पर अन्य दो की गिरफ्तार की गई है. वहीं पुलिस इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP