वैशाली:बिहार के वैशाली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद में भताजे ने चाचा का कान काट लिया (Nephew cut off uncle ear in Vaishali) है. इस दौरान चाचा दर्द से कराहता रहा. घायल हालत में चाचा को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. इस बीच पीड़ित की शिकायत के बाद लालगंज पुलिस ने माला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Murder In Jamui: शेयर बाजार में कंगाल होने के बाद भतीजे ने की चाचा की हत्या, 3 दोस्तों ने की थी मदद
मामूली बात पर भतीजे ने काट लिया चाचा का कान : मामला वैशाली जिले के लालगंज के पुरणटांड़ का है. बताया जाता है कि मुनेश्वर ठाकुर (चाचा) का अपने भतीजा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में भतीजे ने अपने चाचा का कान ही चबा डाला. घटना के बाद चाचा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों ने मुनेश्वर ठाकुर को प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी और पटना रेफर कर दिया.