वैशाली:बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए मतगणना (counting of Bihar MLC Election 2022) सुबह 8 बजे से जारी है. इस कड़ी में वैशाली से एनडीए उम्मीदवार भूषण कुमार ने आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय को 603 वोट से हराकर जीत हासिल की. लोजपा समर्थित NDA उम्मीदवार भूषण कुमार ने जीत का श्रेय वोटर्स और आम लोगों को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने का वादा पूरा करूंगा.
ये भी पढ़ेंःBihar MLC Election Result: JDU का दावा- सभी 24 सीटों पर होगी NDA की जीत
वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत:बता दें कि वैशाली जिले की एमएलसी सीट को चाचा-भतीजे की प्रतिष्ठा वाली सीट बतायी जा रही थी. पशुपति पारस की पार्टी से भूषण कुमार की जीत को चिराग की पार्टी पर जीत के रूप में देखा जा रहा है. एक तरफ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस तो दूसरी तरफ चिराग पासवान की साख दांव पर थी. लेकिन लोजपा समर्थित भूषण कुमार ने RJD समर्थित सुबोध राय को लगभग 600 वटों से पराजित कर दिया. भूषण कुमार को 2459 वोट मिले. वहीं, सुबोध राय को 1856 वोट मिले. आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जो जनता ने वोट दिया वो उन्हें मान्य है.