बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में नाथ टिंबर के संचालक को मारी गोली, परिजनों ने जताई लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका

वैशाली में नाथ टिंबर (Nath Timber in Vaishali) के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका जताई जा रही है. शनिवार की सुबह में मोबाइल भी चोरी हुआ था. 1980 से टिम्बर का व्यवसाय कर रहे थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नाथ टिम्बर के संचालक की हत्या
नाथ टिम्बर के संचालक की हत्या

By

Published : Nov 6, 2022, 11:43 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में नाथ टिंबर के संचालक की हत्या (Nath Timber operator murdered in Vaishali) का मामला सामने आया है. टिंबर व्यवसाई की पीट-पीटकर गोली मारकर हत्या कर देने की घटना से सभी दहशत में है. व्यवसाई का शव उसके टिंबर से बरामद किया गया है. सिर में दो गोलियां मारने का निशान है जबकि शरीर पर चोट के भी निशान बताए गए हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित नाथ टिंबर की है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय टिंबर संचालक शरवानंद सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ें-भागलपुर अफजाल हत्याकांड: चर्चित सिल्क व्यवसाई की हत्या में मुख्य आरोपी इरशाद के घर होगी कुर्की


पहले चोरी हुआ था मोबाइल: टिंबर व्यवसाई पिछले 40 वर्षों से आरा मशीन चला रहे थे. घटना करीब 2:00 बजे रात के आसपास की बताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले मृतक का मोबाइल चोरी हो गया था. मोबाइल से उनकी बहू को फोन कर मोबाइल देने के बदले 2 हजार रुपए की मांग की गई थी. पेटीएम से रुपए भेजे भी गए थे जिसके चंद घंटे बाद ही व्यवसाई का शव मिला है पुलिस इस पहलू पर भी मामले की जांच कर रही है.

खून से लथपथ मिली लाश: मृतक के परिजन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 3:00 बजे सुबह में चाची का फोन आया. उन्होंनो बताया कि दो लड़के गेट खटखटा रहे हैं और कह रहे हैं कि चाचा नहीं बोल रहे. इसके बाद मुझे फोन किया गया और हम लोग मौके पर पहुंचे. आरा मशीन पर मेरे पहुंचने के साथ और लोग भी पहुंच गए थे. वहां देखा की वह खून से लथपथ है. फिर पुलिस को फोन किया गया. चाचा को गोली मारी गई है और चोट के निशान भी हैं. हम लोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है, बता नहीं सकते कि इसके पीछे क्या बात है.

"3 बजे सुबह में फोन आया चाची का. उन्होनो बताया कि दो लड़के गेट खटखटा रहे हैं और कह रहे हैं कि चाचा नहीं बोल रहे हैं. इसके बाद मुझे फोन किया गया और हम लोग मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि चाचा का खून से लथपथ शरीर परा है. फिर पुलिस को फोन किया गया. उन्हें गोली मारी गई है और चोट के निशान भी हैं. हम लोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है."- अशोक सिंह, परिजन

पढ़ें-अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details