बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत, गड्ढे में पलटी तेज रफ्तार कार - मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की वैशाली में मौत

वैशाली के दौलतपुर देवरिया रोड में ( Road Accident In Vaishali ) गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त अंगद कुमार गंभीर रूप से घायल है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत, गड्डे में पलटी तेज रफ्तार कार
मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत, गड्डे में पलटी तेज रफ्तार कार

By

Published : Nov 11, 2021, 3:37 PM IST

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के (Road Accident In Vaishali) हाजीपुर के हाजीपुर-सराय एनएच पर दौलतपुर देवरिया रोड में गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी (Muzaffarpur City SP) राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल है. जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि राजवीर के शव को वैशाली जिले के सदर थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


इसे भी पढ़ें : VIDEO: इलाजरत युवक की मौत के बाद PHC में बवाल, पुलिस जीप में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा को लेकर राजवीर शेखर और उसका दोस्त कार से पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के पुत्र राजवीर शेखर की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त अंगद बुरी तरह घायल हो गया. अंगद के मुताबिक, जब वह मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे तभी किसी गाड़ी ने सामने से चकमा दिया जिसके कारण कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई.

देखें वीडियो

घायल अंगद ने बताया कि कार को राजवीर शेखर ही चला रहा था. हादसे की जानकारी मुजफ्फरपुर सिटी एसपी को दे दी गई है. घटना की सूचना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस के घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. वहीं घायल का इलाज मुस्तैदी से कराया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- पहला अर्घ्य देकर घाट पर मर गई मां, मौत से पहले कह रही थी- 'अबकी बेरी घाटे हमार सोनवा न अइलें हे छठी मईया

ABOUT THE AUTHOR

...view details