वैशाली:बिहार के वैशाली में एकबुजुर्ग की हत्या (Murder in Vaishali) करने का मामला सामने आया है. मदरना में मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक 60 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वैशाली थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर हत्या की यह दूसरी वारदात है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान रामधार सिंह के रूप में की गई है जो मुजफ्फरपुर के मीनापुर के रहनेवाले थे.
ये भी पढ़ें-हद है..! डॉक्टर ने मृत महिला को इलाज के लिए पटना किया रेफर
बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को रामाधार सिंह मदरना गांव स्थित अपने ससुराल आए थे. जिसके बाद से वह यहीं रह रहे थे. इसी बीच आज सुबह उनके ससुराल के घर के पास ही नाले से क्षत-विक्षत हाल में उनका शव बरामद किया गया. ससुराल के घर में ताला लगा है. ससुराल के लोग घर से गायब हैं. वहीं, मृतक के पुत्र ने मनीष नाम के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने जबरदस्ती उसके पिता को यहां बुलाकर लाया था.
मृतक की एक महिला रिश्तेदार ने बताया कि झाड़फूंक करने के लिए ही रामाधार सिंह को बुलाया गया था और घर में ही उसकी हत्या कर दी गई. वैशाली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बृद्ध की हत्या प्रथम दृष्टया पीट-पीटकर की गई प्रतीत हो रही है. पुलिस को बताया गया है कि वृद्ध मृतक झाड़-फूंक का काम भी करते थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन गंभीरता से कर रही है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.