वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में एक शराबी पिता ने कथित रूप से अपनी तीन वर्षीय बेटी की हत्या (Father Killed daughter in Vaishali) कर दी. मिली जानकारी के अनुसार घर में हो रहे विवाद के बीच पहले पुत्री की पिटाई की फिर उसे जीवित ही कुएं में फेंक दिया. ग्रामीणों के द्वारा बच्ची को निकालकर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बिद्दुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव की है.
ये भी पढ़ें: पति को ऑफिस में नहीं मिली छुट्टी, सोनपुर मेला नहीं घुमाने से नाराज पत्नी ने पी ली जहर
वैशाली में सनकी पिता की करतूत :बताया जाता है कि रहीमापुर गांव निवासी कौशल कुमार चौधरी के बड़े बेटे प्रिंस कुमार को नशा करने की आदत थी. नशे की लत के कारण उसका परिवार के लोगों से किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था. इसी कड़ी में शुक्रवार को घर में प्रिंस का उसके पिता से किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंस ने अपना गुस्ता अपनी तीन साल की बेटी पीहू पर निकाला. उसने बेटी को तीन बार बरामदे में पटका और फिर घर के पास कुएं में ले जाकर फेंक दिया.
पारिवारिक कलह में ली जान :घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता के द्वारा ही पारिवारिक कलह में बेटी की हत्या की गई है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि आरोपी पिता प्रिंस कुमार हाजीपुर पटना हाईवे पर भागने के फिराक में था, तभी पुलिस ने मुस्तैदी से उसे धर दबोचा. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया.
तीन साल की बेटी को पटना फिर कुएं में फेंका : बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. ग्रामीण चश्मदीद लोगों ने बताया कि पिता के द्वारा ही पुत्री को कुआं में फेंका गया था. इसके पहले उसकी पिटाई की गई थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि ''आरोपी प्रिंस कुमार के पिता के बयान पर ही मामला दर्ज किया जा रहा है. यह पहले भी शराब कांड में जेल जा चुका है. इसका ऑटो अब तक बिदुपुर थाने में ही लगा हुआ है.'' आरोपी प्रिंस कुमार ने बताया कि उसकी लड़ाई उसके पिता से हो रही थी. उसकी पुत्री कुएं में गिर गई. उसने आरोप से इंकार किया.