वैशाली: जिले के लालगंज में महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अल्तुल्लाहपुर मठ के पास का है. यहां घर में सो रही अमरजीत सिंह की पत्नी मनीषा कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. वारदात में सब्जी काटने वाले हसुआ का प्रयोग किया गया है. पति की मानें तो उसकी पत्नी मनीषा दुकान पर खाना देकर वापस घर आई और सो गई. इसके बाद अज्ञात अपराधियों ने मनीषा की हत्या कर दी. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.