बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली : घर में घुसकर महिला की गला रेत कर हत्या - murder case in vaishali

वारदात के बाद से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर खोजी कुत्ता को बुलाया जाए. लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी खोजी कुत्ता मौके पर नहीं बुलाया गया.

जानकारी देता मृतिका का पति और एएसआई

By

Published : Nov 20, 2019, 10:08 PM IST

वैशाली: जिले के लालगंज में महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अल्तुल्लाहपुर मठ के पास का है. यहां घर में सो रही अमरजीत सिंह की पत्नी मनीषा कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. वारदात में सब्जी काटने वाले हसुआ का प्रयोग किया गया है. पति की मानें तो उसकी पत्नी मनीषा दुकान पर खाना देकर वापस घर आई और सो गई. इसके बाद अज्ञात अपराधियों ने मनीषा की हत्या कर दी. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

दिनदहाड़े, हुई वारदात

आक्रोश में ग्रामीण
वारदात के बाद से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर खोजी कुत्ता को बुलाया जाए. लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी खोजी कुत्ता मौके पर नहीं बुलाया गया. इसके चलते लोग और आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे.

मामले की जानकारी देते हुए लालगंज एएसआई यशवंत सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. लोगों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details