वैशाली:बिहार के वैशाली में एक शख्स की हत्या (Murder of a Man in Vaishali) करने का मामला सामने आया है. वो पत्नी के मामा के घर शादी में शरीक होने आया था. मृतक का नाम राहुल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी. बारातियों को खिलाने के लिए वो नाश्ते का पैकेट लेकर अपने भाई के साथ निकला था. तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. संपत्ति के लालच में नजदीकी रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगा है. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने मामले में कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. तमाम तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पंचायत के लिए घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोग, दूसरे दिन सारण में मिली लाश
एक युवक की गोली मारकर हत्या:वैशाली के पातेपुर की घटना बताई जा रहा है. जहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए पत्नी के ननिहाल गए, एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज घटना हुई है. पत्नी के ननिहाल में बारात लगने से पहले ही एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे गोली मार दी. गोली मारने वालो में मृत युवक का एक करीबी रिश्तेदार भी शामिल था. घटना पातेपुर के रेपुरा गांव की है. जबकि मृत युवक राहुल सदर थाना क्षेत्र के लालपोखर का निवासी है. वह अपनी पत्नी के साथ पत्नी के नाना के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था.
शादी की खुशियां मातम में बदली: शादी समारोह में बरात की स्वागत की तैयारियां चल रही थी. उसे घर के लोगों ने नाश्ते का पैकेट पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वह अपने भाई के साथ नाश्ते का पैकेट लेकर जा ही रहा था, कि रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने 2 गोलियां मारकर उसे मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया. घटना के वक्त मौजूद राहुल के भाई राजेश कुमार ने बताया कि बारात लगने की तैयारी हो रही थी, और राहुल गाड़ी से जनमासा में बारातियों के लिए नाश्ता लेकर जा रहा था. तभी राहुल के ममेरे साला का साला पंकज अपने दो दोस्तों के साथ आया और राहुल को दो गोली मार दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना के पीछे की वजह संपति बताई जा रही है. मृतक के भाई ने बताया कि राहुल का कोई अपना साला नहीं था इसलिए ससुराल की सम्पति राहुल की हो जाती. इसलिए राहुल की हत्या की गई है. बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
'राहुल की पत्नी के ननिहाल हम और राहुल गए थे. बारातियों के लिए नाश्ता गाड़ी में रख दिया गया था. राहुल गाड़ी चला रहा था और हम बैठे हुए थे. इसी दौरान रास्ते मे अपाचे बाइक से ओवरटेक कर गोली मार दिया गया. अपराधी तीन की संख्या में थे. अपराधियों द्वारा एक गोली आंख में और एक गोली सिर के पीछे के भाग में मारा हैं. गोली मारने वालों में एक रिश्तेदार पंकज कुमार है. और दो अज्ञात है. राहुल का साला नहीं था, इसलिए संपत्ति का विवाद था'- राजेश कुमार, मृतक का भाई
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP