वैशाली : यहां पर एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वैशाली : पहले पूछा नाम, फिर गोली मारकर कर दी हत्या - गुप्तेश्वर पांडे
लाइन होटल पर तैनात गार्ड का अपराधियों ने नाम पूछा. फिर गोली मारकर हत्या कर दी. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
नाम पूछकर मारी गोली
हाजीपुर महुआ रोड के रानी पोखर के पास घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार लाइन होटल पर तैनात गार्ड का अपराधियों ने नाम पूछा. फिर गोली मारकर हत्या कर दी. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
राज्य में बढ़ा क्राइम ग्राफ
बता दें कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इसे सरकार ने भी स्वीकार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. सवाल उठता है कि आखिर कब तक बिहार में गोलियों की गूंज सुनाई पड़ेगी.