बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: राजीव प्रताप रुडी ने 1 करोड़ 46 लाख की बांटी मुद्रा लोन, 152 लोग हुए लाभान्वित - छोटे व्यवसाय

वैशाली में मुद्रा लोन वितरण योजना के तहत 152 ग्रामीणों के बीच 1 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव प्रताप रुडी ने लाभुकों को वितरण की राशि का स्वीकृति पेपर दिलाया.

रुडी

By

Published : Oct 20, 2019, 7:01 PM IST

वैशाली:जिले के सोनपुर में शनिवार को सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने मुद्रा लोन वितरण योजना के तहत 152 ग्रामीणों को लोन दिलाया. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से इस योजना के तहत कुल 1 करोड़ 46 लाख रुपये लोगों में वितरित की गई. इसको लेकर लाभुकों ने काफी खुशी जताई.

सेंट्रल बैंक ने किया कार्यक्रम का आयोजन
जिले के सोनपुर प्रखंड के पहलेजा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस मुद्रा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव प्रताप रुडी ने इलाके के 152 ग्रामीणों को उनके छोटे व्यवसाय को लेकर 50-50 हजार रुपये की राशि का स्वीकृति पेपर दिलाया.

राजीव प्रताप रुडी, सांसद

'बैंक के जरिए लोगों की मदद अच्छी पहल'
सांसद राजीव प्रताप रुडी ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि बैंक के माध्यम से आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मजबूत करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैंक के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाना बहुत अच्छा काम है. संबोधन के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

पेश है रिपोर्ट

लाभुकों ने जताई खुशी
बता दें कि इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 में की गई थी. इसके तहत लाभुक को 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की ऋण देने का प्रावधान है. यह राशि देने के लिए बैंक किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं लेती है. लाभुकों ने यह राशि मिलने पर खुशी जताई. लाभुकों ने सरकार को धन्यवाद करते हुए मिली राशि से अपने छोटे व्यवसाय को बेहतर बनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details