बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग का नीतीश पर कटाक्ष- 'हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से टूट गया होगा बांध, आग लगने पर देखने जाते हैं, हत्या में पूछने नहीं जाते' - ईटीवी न्यूज

लोजपा रामविलास प्रमुख व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से बांध टूट गया होगा. विश्वेश्वरैया में आग लगती है तो मुख्यमंत्री देखने जाते हैं कि कौन सा फाइल जली लेकिन हत्या और अपराध में किसी से पूछने तक नहीं जाते. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : May 15, 2022, 7:13 AM IST

वैशाली: लोजपा रामविलास के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमले (MP Chirag Paswan attacks on CM Nitish Kumar) का कोई मौका नहीं छोड़ते. अवसर मिलते ही वे वह सरकार की कमियों को गिनाने के साथ ही तीखा प्रहार करते हैं. एक बार फिर उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है. लखनदेई नदी की उड़ाही के लिए बनाया गया सुरक्षात्मक बांध टूटने और विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से बांध टूट गया होगा. विश्वेश्वरैया में आग लगती है तो मुख्यमंत्री देखने जाते हैं कि कौन सी फाइल जली लेकिन हत्या और अपराध में किसी से पूछने तक नहीं जाते. 2 महीने बाद बाढ़ आएगी और फिर घपला होगा.

ये भी पढ़ें: 'मैं तो गाड़ी में भी हनुमान चालीसा पढ़ लेता हूं मुझे माइक की जरूरत नहीं पड़ती'

किसी के आंसू पोछने नहीं जाते नीतीश: एक कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने मंच से भाषण के दौरान बिहार सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहका कि 2 महीने बाद बाढ़ आएगी और फिर से घपला होगा. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं घटती हैं. कभी नीतीश कुमार किसी के आंसू पोछने नहीं जाते है. वह जाते हैं तो विश्वेश्वरैया भवन मे लगी आग देखने. उन्हें दस्तावेज जलने की चिंता है लेकिन बिहार जलने की नही है.

'यहां पुल गिर जाता है और अधिकारी कहते हैं कि हवा से गिर गया. बांध चूहे खा जाते हैं. नीतीश कुमार सीतामढ़ी में बांध का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर वहां से उड़ा, वैसे ही बांध टूट गया. शायद हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से बांध टूट गया होगा.' -चिराग पासवान, लोजपा रामविलास प्रमुख व सांसद.

ये भी पढ़ें: ऐसे मिले थे नीतीश और तेजस्वी, चिराग का दावा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details