वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल में लापरवाही से मौत का एक और मामला सामने आया है. यहां प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत (Mother and child died in Hajipur Sadar Hospital) हो गई. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
ये भी पढ़ेंःहाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने सदर अस्पताल पर लापरवाही आरोप
पुलिस ने शांत कराया मामलाःगंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी चौक निवासी मनीष कुमार की 25 वर्षीय पत्नी शीला देवी 9 माह की प्रेग्नेंट थी. उसे शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल की डिलीवरी वार्ड में भर्ती कराया गया था. शनिवार की सुबह में महिला और उसके बच्चे की की मौत हो गई. मौत के बाद शव को अस्पताल कैंपस में रखकर लोगों ने जमकर बवाल काटा. मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत करवाया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोपः मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि मरीज को पहले डिलेवरी रूम में नहीं ले गए. मरने के बाद स्लाइन चढ़ाया गया. डिलीवरी वार्ड में मरीज को ले जाने में हुई देरी के कारण जच्चा और बच्चा की मौत हुई है. आरोप है कि मौत के बाद मृतका को सूई लगाने लगे और पानी चढ़ाने लगे. इसके पहले कितनी बार भी कहा गया तो भी मरीज को लेबर वार्ड में लेकर नहीं गए. यही कारण है कि मरीज की मौत के बाद शव को अस्पताल कैंपस में रखकर लोगों ने जमकर बवाल काटा.