बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2000 से अधिक महिलाओं को मिला लाभ - गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ

सीडीपीओ अंजू सिंह ने बताया कि अभी तक लगभग 2100 गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो पहली बार गर्भवती होंगी.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

By

Published : Oct 4, 2019, 3:27 PM IST

वैशाली: सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत और एक नगर पंचायत में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अबतक दो हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल चुका है. बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना पूरे देश में चलायी जा रही है. इस योजना का उद्देश्य काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना है.

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इस योजना का लाभ ले रही खरिका पंचायत की अमृता ने बताया कि सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. अबतक उनके खाते में तीन हजार रूपये आ चुके हैं. सरकार की इस योजना से वो काफी खुश हैं.

कई महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ

तीन किश्तों में दी जाती है राशि
वहीं, पर्यवेक्षक भारती कुमारी ने बताया कि पांच हजार की राशि महिला को तीन किश्त में दी जाती है. पहले किश्त में 1 हजार, दूसरे और तीसरे किश्त में 2-2 हजार की राशि उनके खाते में भेज दी जाती है. इस योजना का लाभ पाने के लिये महिला के नाम से ही बैंक खाता होना चाहिए. साथ ही महिला का आधार कार्ड, महिला के पति का आधार कार्ड और टीकाकरण कार्ड होना अनिवार्य है.

पेश है रिपोर्ट

कई महिलाएं उठा चुकी हैं लाभ
मामले की जानकारी देते हुए सीडीपीओ अंजू सिंह ने बताया कि अभी तक लगभग 2100 गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो पहली बार गर्भवती होंगी. इसके लिये उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र से साढ़े तीन महीने के अंदर टीकाकरण करना जरूरी है.

अंजू सिंह, सीडीपीओ

बच्चे का तीन बार टीकाकरण कराना अनिवार्य
बता दें कि मां बनने के बाद साढ़े तीन महीने के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर बच्चे का पहला टीकाकरण फिर 28 दिन के बाद दूसरा टीकाकरण कराना अनिवार्य है. इस दौरान दो बार किश्त के तौर पर 3 हजार की राशि उनके खाते में भेज दी जाती है. वहीं अंतिम किश्त महिला को बच्चा जन्म के साढ़े तीन महीने के बाद मिलती है. बच्चे का तीन बार टीकाकरण होने के बाद ही राशि उनके खाते में भेजी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details