वैशाली: सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है, लेकिन वैशाली में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र से जो तस्वीर सामने आई है वह हैरान करने वाली है. अपराधी प्रवृत्ति के एक मनचले युवक की करनी से परेशान एक नाबालिग लड़की और उसका परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है. दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मनचले युवक ने पहले तो नाबालिग लड़की से रास्ते में छेड़खानी (Molestation With Minor in Vaishali) की, उसके बाद लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास (Rape Attempt In Vaishali ) किया. इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से लड़की का नाम सीने पर लिखकर फ़ोटो ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार से बड़ी खबर: नाबालिग से रेप केस में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव बरी
सीने पर लिखा नाबालिग लड़की का नाम: बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के सदुल्लाहपुर चकफरीद गांव का राजीव कुमार उर्फ पीको 4 नवंबर को लड़की के घर में घुसा और देशी कट्टा के बल पर लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो खींच ली और उसके बाद 10 दिसम्बर को लड़की का नाम सीने पर लिखते हुए और खून से तिलक करते हुए का फोटो वीडियो वायरल कर दिया.
लड़की के परिवार ने जताई आपत्ति: इस बात की खबर जब परिजनों को लगी और परिजन आरोपी युवक राजीव कुमार उर्फ पीको के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी के घरवाले लाठी डंडा लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गए और दोनों पक्ष के बीच हुए इस मामले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मामले को लेकर लड़की के घरवालों ने लड़की का साथ दिया और इसकी शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: मामला सामने आते ही दस दिसम्बर को ही दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट भी हुई. जानकारी मिली है कि आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है और कई बार जेल जा चुका है. लेकिन युवक की सनक ने एक नाबालिग लड़की की पढ़ाई लिखाई तक छुड़वा दिया. लड़की का पूरा परिवार दहशत में है. वहीं इस विषय में नाबालिक ने बताया कि बंदूक की नोक पर इज्जत लूटने का प्रयास कर रहा था. जब शोरगुल किया तो वह भाग गया.
''वह हाथ में बंदूक लिए हुए था और मेरा मुंह दबा दिया था. वह मेरा गंदा तस्वीर वायरल कर दिया है. हम सोए हुए थे रूम में तो वह आया और जबरदस्ती करने लगा. बोला कि मार देंगे. बोला कि हमको जबरदस्ती करने दो नहीं तो तुमको मार देंगे. जब हम चिल्लाए तो लोग आये, तो वह भाग गया था. पहले जब स्कूल भी हम जाते थे वह मेरा पीछा करता था. परेशान करता था. रास्ते में रोक कर कहता था कि तुमको पढ़ने नहीं देंगे. वो लड़का चोर है और अपराधी भी है. हमको इधर पता चला है कि वह सीने पर मेरा नाम ब्लेड से काट कर लिखे हुए था. हमको परेशान करता था. पहले तो भाई को अपने बताए थे. भाई पूछने गया तो उसको भी जान से मारने की धमकी दिया था.''- नाबालिग पीड़िता
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : बताया जा रहा है कि मामला दर्ज कराने के लिए नाबालिक महिला थाने गई थी. वहां दो-दो बार जाने के बावजूद उसका मामला दर्ज नहीं हो सका. जिसके बाद उसने सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश से गुहार लगाई और उनके आदेश पर बिदुपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस विषय में बिदुपुर थाना अध्यक्ष सिराज हुसैन ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है.
''नाबालिक के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है, जिसका फोटो भी वायरल किया गया है. मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत ही जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामला 4 नवंबर का है जिसका फोटो वायरल होने के बाद नाबालिक के पक्ष से आवेदन दिया गया है. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है"- सिराज हुसैन, थाना अध्यक्ष, बिदुपुर