वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय व्यक्ति पर अपनी पोती की उम्र की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: पंचायत चुनाव की रंजिश में जमकर मारपीट, 12 घायल
मासूम से दुष्कर्म
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हाजीपुर में एक पांच वर्षीय बालिका गुरुवार की शाम अपने घर के करीब ही खेल रही थी. इसी दौरान आरोप है कि पड़ोस के बुजुर्ग उसे किसी बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता जब वापस अपने घर पहुंची तब खून देखकर परिजनों को कुछ शक हुआ, इसके बाद पीड़िता ने पूरी बात बताई. परिजनों ने पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी और आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया.
नगर थाना के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पॉक्सो के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.