वैशाली:लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के केंद्र संख्या 36 को आदर्श बूथ बनाया गया है. यहां पर तमाम सुविधा दी गई है. सुबह से ही मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे हैं. वहीं, आदर्श मतदान केंद्र के तहत बूथ को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. साथ ही मतदाता मतदान के बाद सेल्फी खिंचवा रहे हैं.
गुरू शिष्य आमने सामने
वैशाली में पॉलिटिकल पार्टी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रहा है. LJP उम्मीदवार वीणा देवी और RJD के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच यह मुकाबला है. एक जमाना था जब रघुवंश सिंह को चुनाव लड़ाने में दिनेश सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई थी, लेकिन आज गुरु और शिष्य आमने सामने हैं.
वीणा देवी हैं पहली बार चुनावी मैदान में
वहीं, वीणा देवी पहली बार चुनावी मैदान में है, तो वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने वैशाली का प्रतिनिधित्व कई बार किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर राम किशोर सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार राम किशोर सिंह बेटिकट हो गए और लोजपा प्रत्याशी की जगह जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट मिला है.