वैशाली:बिहार के वैशाली में चलती ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोबाइल झपट्टा मार गिरोह (Mobile Swooping Gang In vaishali) ने मोबाइल छीनने के क्रम में व्यक्ति को चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिया. घायल व्यक्ति सिवान का रहने वाला है. जो आधार कार्ड ठीक कराने सिवान से झारखंड जा रहा था. इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह का शिकार हो गया. फिलहाल उसका अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- चलती सीमांचल एक्सप्रेस से गिरा यात्री, गंभीर हालात में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती
चलती ट्रेन से गिरा युवक: घटना हाजीपुर स्टेशन से आगे मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंकज कुमार ने झारखंड जाने के लिए सिवान स्टेशन से मौर्या एक्सप्रेस पकड़ा था. हाजीपुर स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो पंकज कुमार किसी सामान के लिए नीचे उतरा था. इसके बाद वो ट्रेन खुलने से पहले ट्रेन पर चढ़ गए. ट्रेन खुली ओर इसी बीच घर वालो से पंकज गेट पर ही खड़े होकर फोन से बात करने लगा.
झपट्टा मार गिरोह ने युवक को ट्रेन से गिराया: ट्रेन जैसे ही हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर कुछ दूर आगे बढ़ी थी कि झपट्टा मार गिरोह ने झपट्टा मार कर मोबाईल छीन लिया. अचानक मोबाईल छीने जाने से असंतुलित हुए हुए पंकज कुमार चलती ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को देख कर स्थानीय लोग मौके पर जमा हुए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
"ट्रेन में किसी ने मेरा फोन छीना. जिससे मेरा पैर फिसल गया और हम नीचे गिर गये. मैं सिवान से झारखंड जा रहा था आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए. सिवान से मौर्या एक्सप्रेस पकड़े थे. हाजीपुर स्टेशन के आगे बढ़ते ही किसी ने मेरा मोबाईल छीना और हम गिर गये."- पंकज कुमार, पीड़ित
"घटना है कि मोबाईल छिनने के क्रम में एक रेल यात्री ट्रेन से गिड़कर जख्मी हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस अपराधियों के खोज बिन में जुट गई है." - जय सिंह टीयू, रेल थानाध्यक्ष, हाजीपुर
ये भी पढ़ें- झपट्टामार से मोबाइल बचाने में आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा में गिरा युवक