बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की पुलिस ने बचाई जान - Theft incident in Vaishali

लोदीपुर लखराज गांव में देर रात ऑल्टो से चोरी करने पहुंचे चार युवकों को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की. पिटाई के दौरान दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, वहीं, भाग रहे अन्य दो को ग्रामीणों को पकड़ लिया. जिसमें एक चोर की मौत पिटाई के दौरान हो गई. वहीं, ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जाने का वीडियो भी सामने आया है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Feb 28, 2021, 5:19 PM IST

वैशाली:एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक महनार थाना केलोदीपुर लखराज गांव में देर रात ऑल्टो से आए चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और चोरी के आरोप में पिटाई करने लगे. इस दौरान दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने. लेकिन दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई की. एक शख्स की मौके पर पिटाई से मौत हो गई वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे व्यक्ति की किसी तरह जान बचाई.

यह भी पढ़ें: भतीजे की हत्या पर कांग्रेस विधायक का दर्द: बिहार में अपराधियों का चल रहा है नंगा नाच, नीतीश कुमार मौन

पिटाई का वीडियो भी आया सामने
दरअसल, महनार थाना क्षेत्र के लोदीपुर लखराज गांव में देर रात ऑल्टो से आए चार युवकों की भीड़ ने जमकर पिटाई की. जिसके चलते 1 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य एक को पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले गई और दो युवक मौके से फरार हो गए. इस मामले में भीड़ द्वारा चोर बताकर पिटाई किए जाने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भीड़ आरोपियों की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर रही है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:मुंह में पिस्टल डालकर बोला- तू सरदार के नइ चिनहैछिहीं, एतना मारबउ कि...

चोरी की नीयत से आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
ग्रामीणों का आरोप है कि कार सवार सभी लोग डीजे सिस्टम का सामान चोरी करने आए थे. एक ग्रामीण ने चोरों को देख लिया और हल्ला करने लगा. जिसके बाद गांव के लोग जुट गए और सभी को पकड़ लिया. इस दौरान दो लोग भाग निकले लेकिन दो ग्रामीणों की पकड़ में आ गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से इतना पीटा कि एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे की पुलिस ने किसी तरह जान बचाई

देखें रिपोर्ट

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details