वैशालीःमहुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने वैशाली एसपी मनीष से मिलकर एक ज्ञापन (MLA Dr Mukesh Roshan Meet Vaishali SP Manish ) सौंपा. ज्ञापन में विधायक ने गिरती विधि व्यवस्था में सुधार की मांग की. विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन शराब और बालू में व्यस्त है. वहीं लगातार जारी आपराधिक वारदातों से जुड़े लोग खुलेआम घूम रहे हैं. एसपी ने विधायक को अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें- वैशाली युवक हत्याकांड: MLA मुकेश रौशन का समर्थकों संग धरना, बोले- 'पुलिस सिर्फ दारू बालू में व्यस्त'
आरजेडी विधायक और पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. मुकेश रौशन ने बताया कि एसपी मनीष से मिलाकात हुई. मुलाकात के दौरान वैशाली में अपराध नियंत्रण करने और आपराधियों घटनाओं से पीड़ित परिवारों को अविलंब न्याय दिलवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से किया गया है.
डॉ. मुकेश रौशन ने आगे कहा कि वैशाली जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है. पुलिस शराब और बालू में व्यस्त है. एसपी से मिलकर जिले मे अपराध नियंत्रण के साथ साथ पूर्व में हुए आपराधिक घटनाओं के निष्पक्ष जांच की भी मांग की गयी है. विधायक ने आगे बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएंगे. अपराध कंट्रोल करने के लिए कई थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है. इसके अलावा अन्य कार्रवाई की जा रही है. विधायक ने आगे बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि फरार चल रहे दोषियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'पुलिस के तंत्र सारा हो गईल बा फेल.. कलम चलावे वाला अब पियक्कड़ के भेजी जेल.. ई हs सरकार के खेल'
ये भी पढ़ें- चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तेजप्रताप- हम एकदम से तो खुलकर सामने नहीं न आएंगे, लेकिन..
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP