वैशाली:पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके से मुजफ्फरपुर ड्यूटी के लिए निकले लापता डेंटल टेक्नीशियन को पटना पुलिसने बरामद कर लिया है. स्वास्थ्यकर्मी 17 फरवरी से लापता था, जिसे हाजीपुर पुलिस शनिवार को चोरी की (Missing Health Worker Recovered From Hajipur) कोशिश मामले में लोगों की पिटाई से बचाकर थाने ले आयी थी. इस मामले में हाजीपुर पुलिस ने छानबीन के दौरान उसकी पहचान कर पटना के पत्रकार नगर थाने को जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें-लापता युवक का वैशाली में मिला शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका
हाजीपुर में भीड़ ने गलतफहमी में जिस व्यक्ति की पिटाई की थी, वो पटना का रहने वाला स्वास्थ्य कर्मी निकला. पटना पुलिस जब हाजीपुर पहुंची तो मामला स्पष्ट हुआ. स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी ने पत्रकार नगर थाने में लिखित आवेदन देकर अपहरण की जताई आशंका थी. इस दौरान हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से जिस व्यक्ति को बचाकर इलाज कराया था. पुलिस को छानबीन के दौरान उस व्यक्ति की लापता होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पटना के पत्रकार नगर थाना पुलिस को जानकारी दी गई और शनिवार की देर रात पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने हाजीपुर पहुंचकर उन्हें बरामद कर पटना ले गए.
इस संबंध पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि, पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के योगीपुर की रहने वाली दीपा कर्ण नाम की महिला ने शुक्रवार को अपने पति बीरेंद्र कुमार की लापता होने की सूचना दी थी. महिला ने बताया था कि, गुरुवार को नौकरी के सिलसिले में उसके पति मुजफ्फरपुर गए थे. गुरुवार की रात आठ बजे मोबाइल से बात हुई थी. लेकिन रात में मोबाइल ऑफ हो गया था. ऐसे में अपहरण की आशंका देखते हुए महिला के बयान पर एफआईआर (kidnapping Case Filed In Patna)दर्ज कर ली गयी थी. एफआईआर के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तीन, चार अलग-अलग टीम बनाई गई और अनुसंधान शुरू किया गया था. इस मामले में टीम मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस के भी संपर्क में थी. इसी दौरान हाजीपुर नगर थाना की मदद से स्वास्थ्य कर्मी को हाजीपुर क्षेत्र के मड़ई से बरामद कर लिया. स्वास्थ्य कर्मी डेंटल टेक्नीशियन है और इनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-मसरख जंक्शन पर ट्रेन में लावारिस हालत में मिली 6 महीने की बच्ची.. बोली RPF- 'महफूज है मासूम'
वहीं, इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि, शनिवार की सुबह सूचना मिली कि चोरी के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति को भीड़ द्वारा पिटाई कर बांध कर रखा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उस व्यक्ति को वहां से निकाल कर इलाज कराया और थाना ले आयी. इस दौरान इस व्यक्ति के बारे में छानबीन में पता चला कि इस व्यक्ति को खोजने के लिए पटना पुलिस की कई टीमें लगी हैं और इसके अपहरण का मामला भी दर्ज है. जिसके बाद पटना पुलिस को जानकारी दी गयी और फिर पत्रकार नगर थानाध्यक्ष लापता स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों के साथ हाजीपुर पहुंचे और उन्हें पटना लेकर रवाना हो गए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP