बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - vaishali news

वैशाली में युवती का शव बरामद हुआ है. वह छह दिनों से घर से गायब थी. परिजनों के मुताबिक उसका अपहरण किया गया था. आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें रिपोर्ट...

वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव
वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव

By

Published : Dec 26, 2021, 10:58 PM IST

वैशाली: वैशाली में छह दिनों से गायब युवती का शव बरामद (Missing Girls Dead Body Found in Vaishali) हुआ है. लड़की का एक सप्ताह पहले ही अपहरण हुआ था. रविवार को उसका शव पोखर से बरामद हुआ. आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद मार डाला गया है और पोखर में फेंक दिया है. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: मुस्कान के साथ ससुराल जा रहे युवक का मिला शव, पत्नी हुई फरार

घटनास्थल पर पहुंचे महुआ के प्रभारी एसडीपीओ कृष्ण नंदन झा ने बताया कि युवती 6 दिनों से घर से गायब थी. परिवार के लोगों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया था. उनका शव गांव के पोखर से बरामद किया गया था. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, दुष्कर्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं. इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी.

वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव

वहीं, एक सप्ताह पहले घर से हुए अपहरण के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. इस मामले में बयान के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. जल्द ही नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया.

यह भी पढ़ें- रोहतास में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने कहा- 'मुझे नहीं पता भगवान जानते होंगे'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details