वैशाली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस के खिलाफ ग्रामीणों का अनोखा विरोध देखने को मिला. सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद पर चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में उनकी गुमशुदगी का आवेदन दिया है.
हाजीपुर सांसद के खिलाफ अनोखा विरोध, लोगों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट - missing complaint against MP Pasupati Paras
हाजीपुर के ग्रामीण अपने हाथों में सांसद पशुपति पारस की फोटो लिए थाना पहुंचे. उनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से ही सांसद अपने क्षेत्र से गायब है.
सांसद के खिलाफ अनोखा विरोध
सांसद पर अपने क्षेत्र से गायब रहने का आरोप
हाजीपुर के ग्रामीण अपने हाथों में सांसद पशुपति पारस की फोटो लिए थाना पहुंचे. उनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से ही सांसद अपने क्षेत्र से गायब हैं. हाजीपुर से चुनाव जीतने के बाद से पशुपति कुमार पारस ना तो क्षेत्र में कहीं दिखाई देते हैं ना ही संसद में हाजीपुर की समस्याओं को लेकर कोई सवाल करते नजर आते हैं. इसीलिए पुलिस के पास उनको ढूंढने का आवेदन दिया है.