बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर सांसद के खिलाफ अनोखा विरोध, लोगों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

हाजीपुर के ग्रामीण अपने हाथों में सांसद पशुपति पारस की फोटो लिए थाना पहुंचे. उनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से ही सांसद अपने क्षेत्र से गायब है.

सांसद के खिलाफ अनोखा विरोध

By

Published : Sep 12, 2019, 10:47 PM IST

वैशाली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस के खिलाफ ग्रामीणों का अनोखा विरोध देखने को मिला. सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद पर चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में उनकी गुमशुदगी का आवेदन दिया है.

सांसद पर अपने क्षेत्र से गायब रहने का आरोप
हाजीपुर के ग्रामीण अपने हाथों में सांसद पशुपति पारस की फोटो लिए थाना पहुंचे. उनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से ही सांसद अपने क्षेत्र से गायब हैं. हाजीपुर से चुनाव जीतने के बाद से पशुपति कुमार पारस ना तो क्षेत्र में कहीं दिखाई देते हैं ना ही संसद में हाजीपुर की समस्याओं को लेकर कोई सवाल करते नजर आते हैं. इसीलिए पुलिस के पास उनको ढूंढने का आवेदन दिया है.

लोगों ने दर्ज कराई पशुपति कुमार पारस के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट
भारी दबाव के बाद पुलिस ने लिया आवेदनस्थानीय पुलिस पहले सांसद के खिलाफ आवेदन लेने से आनाकानी करती रही. लेकिन बाद में सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों के भारी दबाव के बाद आखिरकार पुलिस ने सांसद के खिलाफ दिया गया आवेदन स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details