वैशालीःबिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में एक महिला को अकेला पाकर मनचलों ने छेड़खानी की. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए औरमनचलों की जबरदस्त पिटाई की. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के बीच बचाव पर मनचलों को छोड़ दिया गया, लेकिन इसके पहले लोगों ने मनचलों पर जमकर हाथ साफ किया. बताया गया कि चाकसिकंदर रेलवे स्टेशन के पास बछवारा रेलखंड के 42 नंबर ढाला के पास अकेली महिला को देख रेल ट्रैक के बगल में बैठकर शराब पी रहे 3 युवकों ने महिला का पीछा किया था.
ये भी पढ़ेंःVaishali News: होली में झगड़ा हुआ तो पति छोड़कर फरार, पटना से पति के घर वैशाली पहुंची पत्नी, फिर...
भीड़ ने की मनचले की पिटाईः दरअसल महिला को अकेला देखकर युवकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन महिला को शक हुआ और वह मौके से भाग निकली. वहीं, मनचलों द्वारा भाग रही महिला का पीछा भी किया गया लेकिन महिला के शोर मचाने पर खेत में कार्य कर रहे लोग जमा हो गए. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें शक था कि महिला शराब बेचती है इसीलिए उसका पीछा कर रहे थे. जिसके बाद मनचलों की पिटाई शुरू हो गई. इसी बीच मौके से 2 बदमाश भाग निकले. जबकि एक युवक जिसको चलने में परेशानी थी, उसको लोगों ने पकड़ लिया. तब तक गांव के भी लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद पकड़े गए युवक की जबरदस्त पिटाई की गई.