वैशाली: बिहार में शादियों में हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बड़ारू गांव का है. बताया जाता है कि शादी में हर्ष फायरिंग का विरोध करने वालों के घर पर बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई. इसके बाद ग्रामीणों ने एकता दिखाकर बदमाशों से बंदूक छीनकर पुलिस के हवाले किया.
शादी में हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां - सदर एसडीपीओ राघव दयाल
वैशाली में शादी में हर्ष फायरिंग के विरोध करने वालों के घर बदमाशों ने जमकर फायरिंग की है. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों से बंदूक छीन पुलिस को सूचित किया.
डिजाइन फोटो
ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों से हथियार छिन लिया. इसके बाद फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायरिंग की गई हथियार को जब्त कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि जानकारी के मुताबिक जिस बंदूक से गोली चलाई गई, वह लाइसेंसी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.