बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू - महिला से छेड़खानी

वैशाली में छेड़खानी का विरोध करना ट्रैफिक पुलिस के जवान को महंगा पड़ गया. महिला से छेड़खानी कर रहे मनचले ने सिपाही पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. वाकया यूं है कि हरियाणा की महिला को एक मनचला छेड़ रहा था. तभी जवान ने से उसे बचाने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी गुस्से में आकर सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया.

महिला से छेड़खानी का विराेध
महिला से छेड़खानी का विराेध

By

Published : Sep 3, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:33 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को चाकू से गोदकर घायल (miscreant attacked on traffic jawan) कर दिया. एक मनचला युवक हरियाणा की महिला से छेड़खानी (Haryana woman molested ) कर रहा था. तभी ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की. महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने जवान को ही चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों आरोपी युवक की धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना हाजीपुरके गांधी चौक की है. घायल सिपाही राजकिशोर राय है.

ये भी पढ़ेंः बुजुर्ग महिला से छेड़खानी के बाद दो युवकों की पिटाई, हुए गिरफ्तार

महिला से छेड़खानी का विराेध

छेड़खानी का विरोध ट्रैफिक जवान को पड़ा महंगाःहाजीपुर शहर के गांधी चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक मनचले ने ट्रैफिक पुलिस के जवान पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू जवान के हाथ में लगी. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने पकड़कर आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल मनचला युवक हरियाणा से आई एक महिला का पीछा कर महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. महिला ने परेशान होकर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस से मदद मांगी. जब जवान ने आरोपी युवक को रोकना चाहा तो उसने चाकू निकाल कर जवान पर हमला कर दिया.

क्या है मामलाः जख्मी सिपाही ने बताया कि बारिश हो रही थी तो हम इधर आए छुपने के लिए तो यह महिला गुहार लगाई कि हम को बचाइए, यह मेरा पीछा कर रहा है. इस पर उससे पूछे कि यह कौन है तो महिला ने कहा कि यह मेरा कोई नहीं है. फिर उस बंदे से मैंने कहा कि तुम क्यों इसका पीछा कर रहा है. इसी पर वह चाकू निकालकर वार कर दिया.

आरोपी युवक की लोगों ने की धुनाईः ट्रैफिक सिपाही पर अचानक हमले के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और मनचले की धुनाई कर दी. पकड़े गए आरोपी युवक के बारे में लोगों ने बताया कि वह किसी होटल में काम करता है, लेकिन घटना के बाद पकड़े जाने पर मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का नाटक कर रहा है. फिलहाल आरोपी युवक और महिला को नगर थाना की पुलिस अपने साथ ले गई है और आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.

''मैं बारिश से बचने के लिए एक जगह खड़ा था. तभी वह महिला आई और कहने लगी कि हम को बचाइए, यह मेरा पीछा कर रहा है. मैंने जैसे ही युवक से पूछताछ शुरू की, उसने चाकू निकालकर मुझ पर हमला कर दिया''- राज किशोर राय, सिपाही

Last Updated : Sep 3, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details