बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लड़की को भगाने में मदद करने के आरोप में महिला से बदसलूकी, सिर के बाल काटकर कमरे में रखा कैद

बिहार के वैशाली में एक महिला को तालिबानी सजा दी गई. महिला पर एक लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट और बदसलूकी करते हुए उसके सिर के बाल काट दिए गए और घंटों घर में ही कैद कर दिया गया. पढ़ें क्या है पूरा मामला... वैशाली में महिला के साथ

c
c

By

Published : Jun 17, 2022, 7:17 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को तालिबानी (Misbehave With Woman In Vaishali) तरीके से सजा दी गई. बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पहले तो महिला का बाल काट दिया फिर उसे और उसके बच्चों को 12 घंटे तक एक कमरे में कैद रखा. महिला पर एक युवती के भागने में मदद करने का आरोप है. घटना महुआ अनुमंडल के जंदाहा थाना क्षेत्र (Jandaha Police Station) रामपुर रामहर गांव की है.

ये भी पढ़ेंःLIVE VIDEO: बेटी को घर से भागने में की मदद, तो दबंगों ने महिला और 2 किशोरियों को दी तालिबानी सजा

महिला के साथ दबंगों ने की बदसलूकीः जानकारी के मुताबिक रामपुर रामहर गांव में एक महिला के साथ कुछ दबंगों ने बदसलूकी करते हुए उसके सिर के बाल काट दिए और फिर उसे घर में बंद करके बाहर से ताला मार दिया. महिला 12 घंटे तक अपने बच्चों के साथ कमरे में कैद ही रही. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जंदाहा थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित और उसके बच्चों को बंद कमरे से बाहर निकाला.

लड़की को भगाने में मदद का आरोपः बताया जाता है कि रामपुरा रामहर के एक व्यक्ति की पुत्री अपने गांव के ही एक लड़के के साथ दो-तीन दिन पहले घर से भाग गई थी. लड़की के परिजनों ने गांव के कुंदन पासवान की पत्नी सविता देवी को इसके लिए दोषी बताकर उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. इस मामले में पुलिस पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

"गांव के ही 2 लोगों के बीच एक युवती के चले जाने की वजह से विवाद हुआ था. जिसमें एक महिला की पिटाई करने और बाल काटने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पीड़ित महिला द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही हमे सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर पीड़ित की मदद की गई. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है"- विश्वनाथ राम, थाना थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details