बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म फिर हत्या, आरोपी के घर के पास मिली लाश - bihar news

कटहरा थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की शनिवार से ही गायब थी. परिजनों ने इस बाबत कटहरा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. परिजनों ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.

vaishali
vaishali

By

Published : Feb 12, 2021, 6:45 AM IST

वैशाली:राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में एक नाबालिग का अपहरण के बाद रेप और फिर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, जिले के कटहरा थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की का शव आरोपी के घर के पास एक तालाब से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कटहरा थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की शनिवार से ही गायब थी. परिजनों ने इस बाबत कटहरा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. परिजनों ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनकी लड़की को अगवा किया, फिर दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

तालाब से बरामद हुआ शव
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की का शव गुरुवार की सुबह आरोपियों के घर के पास तालाब से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़की का शव तालाब में तैरता हुआ देखा गया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इधर शव की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें-ऑडियो वायरल है! थानेदार ने रची सामूहिक दुष्कर्म के सबूत मिटाने की साजिश, बोला- मैनेज करो नहीं तो दिक्कत हो जाएगी

पांच दिन बाद मिला शव
परिजनों के अनुसार, बीते शनिवार रात को ही लड़की को अगवा कर लिया गया और 5 दिन बाद पोखर से शव बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने हत्या कर उसका शव तालाब में फेंक दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details