वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (crime in Vaishali) बढ़ता जा रहा है. क्षत-विक्षत हालत में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है. लड़की की हत्या (girl murdered in vaishali) कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले में तीन दिन पहले लड़की को घर से उठा लिया गया था. इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा लड़की ने पति पर लगाया जबरदस्ती संबंध बनाने का आरोप, बोली...पिता ने की थी जबरन शादी
नौवीं की छात्रा थी मृतका:जिस बेटी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, वह नौवीं कक्षा की वाली छात्रा थी. तीन दिन पहले किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. जिससे संबंधित आवेदन मृतका के पिता ने स्थानीय थाने को दिया था. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई. मंगलवार को शव की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. लाेगों में चर्चा है कि पुलिस अगर सही समय पर कार्रवाई करती, तो हो सकता था कि बच्ची जीवित बरामद कर ली जाती. मामला प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या का बताया जा रहा है. इसमें स्थानीय नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
थाने में दी थी अपहरण की सूचना:घटना को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी का अपहरण 13 अगस्त कि सुबह शौच जाने के दौरान परतापटार के कुछ लोगों ने कर लिया. इसकी लिखित सूचना लालगंज थाने को दी थी. इसके बाद परिजन लगातार बच्ची की खोजबीन में जुटे हुए थे. इसी बीच कल दोपहर कुछ बच्चों आम के पेड़ से दुप्पटा के सहारे शव टंगा देखा. बच्चों ने जब इसकी सूचना दी. वहां जाकर देखा तो शव मेरी बेटी की थी. बताया जाता है कि खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि उनके बच्ची का अपहरण प्रतापगढ़ पश्चिमी थाना भगवानपुर के रहने वाले लोगों ने मिलकर किया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अपहरण के बाद हत्या की गई है.