वैशाली:बिहार केहाजीपुर जलसंसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी ऑटो को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें मंत्री बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दुर्घटना में एक हवलदार और एक सिपाही घायल हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें हवलदार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका.
ये भी पढ़ें- नीतीश Vs भाजपा: BJP-जेडीयू की लड़ाई में जेपी नड्डा की होगी इंट्री ?
बताया जा रहा है कि जलसंसाधन मंत्री संजय झा मधुबनी से विधान परिषद चुनाव के नामांकन में भाग लेकर पटना लौट रहे थे. इस दौरान हाजीपुर में पुलिस लाइन के पास उनके एस्कॉर्ट की गाड़ी के अचानक यात्रियों से भरा ऑटो आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में स्कोर्ट की गाड़ी एक दूसरी से टकरा गई. जिससे एक गाड़ी में जवान सवार दो जवान गाड़ी से नीचे गिर गिर गया और दोनों घायल हो गए. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका और वे पटना की ओर रवाना हो गए. ये हादसा जिले में चर्चा के विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- रूठे रूठे माननीय नहीं पहुंचे सदन: न सीएम नीतीश आए और ना ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP