बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी, बोले मंत्री- एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक के आने से होगा लाभ - एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक

गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Industry Minister Pramod Kumar) ने कहा कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास नीति से गन्ना किसानों का काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production in Bihar) को लेकर निवेशक आ रहे हैं, जल्द ही सभी बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी.

बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी
बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी

By

Published : Dec 19, 2021, 4:00 PM IST

वैशाली:गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Industry Minister Pramod Kumar) ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बिहार मेंबंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी (Closed Sugar Mill Will Start). उन्होंने कहा कि एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production in Bihar) के क्षेत्र में बहुत निवेशक आएंगे. इसका चौतरफा असर होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में गन्ना की कीमत बढ़ी, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान

वैशाली में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि गन्ना के लिए मुख्यमंत्री गन्ना विकास नीति है. उसके लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीच मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अभी जो एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक बिहार आ रहे हैं, उससे गन्ना के उत्पादन में तो विकास होगा ही, बंद पड़ी चीनी मिल भी स्वत: चालू हो जाएंगी.

गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार का बयान

"अभी लगातार बिहार में एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक आ रहे हैं. मुझे लगता है कि इनके आने से आने वाले दिनों में बंद चीनी मिलों की पुर्नस्थापना होगी. बिहार में गन्ना किसानों को अनुदानित दर पर बीज मिल रहा है. सरकारी की नीति से गन्ना किसानों को काफी लाभ हो रहा है"- प्रमोद कुमार, मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग

ये भी पढ़ें: गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों को समृद्ध करेगी सरकार: मंत्री प्रमोद कुमार

इससे पहले मंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर लगा है. संगठन की जो नीति है, सिद्धांत है, देश का विकास है, नई बदली हुई परिस्थिति है, बिहार का विकास है, इन्ही सब विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ता नीचे तक जाकर कार्यकर्ताओं को भी सब कुछ बताएंगे. सैद्धांतिक रूप से यह कार्यक्रम हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details