हाजीपुरःपीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने के लिए मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) सदर अनुमंडल के ऐतिहासिक पातालेश्वर मंदिर (Pataleshwar Temple) में पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पीएम का लाइव प्रोग्राम देखा.
ये भी पढ़ेंःवैशालीः चौमुखी महादेव मंदिर में पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम में पहुंचे मंगल पांडे, मंदिर में की पूजा अर्चना
लाइव प्रसारण में पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास कार्यक्रमों पर आधारित भाषण दिया. प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के लिए देश के चयनित 23 मंदिरों में पातालेश्वर मंदिर भी शामिल था. जहां मंत्री प्रमोद कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा. इसको लेकर मंदिर में पूरी तैयारी की गई थी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से अररिया के ऐतिहासिक सुंदरी मठ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अनावरण भी किया. इसी को लेकर पूरे देश के मंदिरों को चिन्हित कर इसे एक सर्किट के रूप में जोड़ा गया था. जिसे पूरे देश ने लाइव देखा. कई जगहों पर इस कार्यक्रम को देखने के लिए खास इंतजाम किया गया था.
ये भी पढ़ेंःजानिए क्यों पीएम मोदी आज कर रहे हैं अररिया के ऐतिहासिक सुंदरी मठ का दर्शन