बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: नित्यानंद राय ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- उन्हें हाजीपुर से था बेहद लगाव - Vaishali News

रामविलास पासवान आज जयंती है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर के पासवान चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके सानिध्य में उनके मार्गदर्शन में राजनीति में बहुत ज्यादा काम करने का अवसर मिला है. उनका नहीं रहना हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Jul 5, 2023, 3:32 PM IST

रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नित्यानंद राय

वैशाली: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता रामविलास पासवान की 77वीं जयंती है. इस मौके पर कई जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं,वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के पासवान चौक पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि रामविलास पासवान की आज 77वीं जन्म दिवस है, जयंती है. आज हम सभी उनको याद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ram Vilas Paswan Birth Anniversary : रामविलास की जयंती पर चाचा-भतीजा करेंगे शक्ति प्रदर्शन

नित्यानंद राय ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमेशा वह सब में सबके लिए खासकर जरूरतमंद जो लोग हैं, गरीब, बच्चे, दलित, महादलित सभी के लिए उनके मन में यह बना रहता था कि सब की सेवा करें. उनकी विशेषता बिहार के ही नहीं देश के एक ऐसे राजनीतिक नेता के रूप में अपना अमिट छाप छोड़ा है कि आज लोग उनको याद कर रहे हैं. हमारे तो बड़े भाई की तरह रहे. बहुत कुछ उनसे सीखे हैं. उनके मार्गदर्शन में सानिध्य में राजनीति में बहुत बहुत ज्यादा काम करने का अवसर मिला है. यह हाजीपुर की धरती है. सभी लोग यहां पर बड़ी आदर से देखते हैं. बिहार के लोग देखते हैं, देश के लोग देखते हैं. लेकिन हाजीपुर की धरती से विशेष उनका लगाव रहा है.

"वह कहते थे हाजीपुर हमारी मां समान है और इस तरह से यहां के लोगों को बड़े भाई की तरह छोटे भाई के तरह, महिलाओं का, नौजवानों का, मजदूरों का, किसानों का सम्मान करते थे. वैसे महापुरुष को हम सब आज ही याद कर रहे हैं. बहुत-बहुत उनको नमन. मिट्टी में वह हैं इतिहास बना हुआ है, उनकी कमी राजनीति में बिहार की राजनीति में ही नहीं बड़े स्तर पर राजनीति पर भी उनके कमी खलती है. व्यवहारिक, सरल स्वभाव के, सबके काम के लिए चिंतित रहने वाले, विकास के लिए चिंतित रहने वाले. गरीबों के लिए चिंतित रहने वाले, स्वभाविक रूप से थे. इसको लोग बड़ी क्षति के रूप में देखते हैं. हम सभी रामविलास पासवान से प्रेरणा ले रहे हैं और लेते रहेंगे."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details