बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में पुलिस और उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की विदेशी शराब जब्त

वैशाली में उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराबबंदी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एक नकली शराब बनाने वाली मिली फैक्ट्री का खुलासा किया है. वहीं, दूसरी ओर एक ट्रक से (490 Cartoon Of Liquor Seized in Vaishali) 490 कार्टन विदेशी शराब को भी जब्त किया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

वैशाली में उत्पाद विभाग की पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वैशाली में उत्पाद विभाग की पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 4, 2022, 5:43 PM IST

वैशाली (हाजीपुर):बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) पर सीएम नीतीश कुमार की (CM Nitish Review Meeting) समीक्षा बैठक के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी कड़ी में वैशाली के बलिगांव में नकली विदेशी शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. इस मिनी फैक्ट्री से कई जिलों में नकली शराब की हो रही थी सप्लाई और दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने (50 Lakhs Liquor Seized in Vaishali)50 लाख की विदेशी शराब को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी का सच सुनिए.. 100 रुपये में लिया दारू... दोस्त संग चलते-चलते चढ़ा लिया
दरअसल, हाजीपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने 50 लाख रुपए की विदेशी शराब को पकड़ा है. वहीं, बलिगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब बनाने वाले एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस तरह लगातार उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर मुहिम चला कर कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से वैशाली जिले में शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि, उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चाकसिकंदर में ट्रक से 490 कार्टन शराब बरामद की है. हांलाकि कार्रवाई के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप बिदुपुर के रास्ते गुजरने वाली है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाई गई. इस टीम का उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्र और उत्पाद निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने नेतृत्व किया. उत्पाद विभाग की पुलिस छापेमारी करने गई तो चाकसिकंदर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक निजी लाइन होटल के पास एक ट्रक खड़ा मिला जिसमें कोई ड्राइवर नहीं था. जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो ट्रक से 490 कार्टन शराब जब्त किया गया. वहीं, ट्रक की कागजात में गुवाहाटी से दिल्ली के लिए बिल्टी बुक की गई थी. ट्रक पर नागालैंड का रजिस्ट्रेशन नंबर है.

बता दें कि, ट्रक से बरामद विदेशी शराब पर अरुणाचल प्रदेश में बिक्री की बात लिखी गई है. ट्रक से जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी गई है. दूसरी ओर बलिगांव थाना के दीघा फतवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, और से 550 लीटर स्पिरिट, शराब की खाली बोतल, 11 लीटर विदेशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है. साथ ही बड़े पैमाने पर विदेशी शराब के बोतलों की ढक्कन और रैपर भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें-सारण में 50 लाख की शराब जब्त, पंजाब का हाइवा चालक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, यहां से तैयार नकली शराब वैशाली जिले समेत आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती थी. घटना के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के दिग्घा फतेहपुर गांव में नकली शराब बनाने का धंधा चल रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने पुलिस टीम के साथ गांव में छापेमारी की. इस दौरान उक्त गांव निवासी नंदकिशोर उर्फ नंदू पंडित के घर के पीछे नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री मिली. वहां से तीन बड़े खाली बोतल के साथ 11 लीटर नकली शराब बरामद किया गया. वहीं, पुलिस की आने की भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे.

वहीं, मामले में शराब धंधेबाज नंदू पंडित के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने कहा कि, इस तरह के बहुत सिंडिकेट यहां काम कर रहे थे. जो अन्य राज्यों से शराब बनाने का उपकरण का जुगाड़ कर नकली विदेशी शराब बनाकर वैशाली, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर आदि जिलों में सप्लाई करता है. इससे जुड़े माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details