वैशाली (हाजीपुर):बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) पर सीएम नीतीश कुमार की (CM Nitish Review Meeting) समीक्षा बैठक के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी कड़ी में वैशाली के बलिगांव में नकली विदेशी शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. इस मिनी फैक्ट्री से कई जिलों में नकली शराब की हो रही थी सप्लाई और दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने (50 Lakhs Liquor Seized in Vaishali)50 लाख की विदेशी शराब को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी का सच सुनिए.. 100 रुपये में लिया दारू... दोस्त संग चलते-चलते चढ़ा लिया
दरअसल, हाजीपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने 50 लाख रुपए की विदेशी शराब को पकड़ा है. वहीं, बलिगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब बनाने वाले एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस तरह लगातार उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर मुहिम चला कर कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से वैशाली जिले में शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि, उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चाकसिकंदर में ट्रक से 490 कार्टन शराब बरामद की है. हांलाकि कार्रवाई के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप बिदुपुर के रास्ते गुजरने वाली है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाई गई. इस टीम का उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्र और उत्पाद निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने नेतृत्व किया. उत्पाद विभाग की पुलिस छापेमारी करने गई तो चाकसिकंदर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक निजी लाइन होटल के पास एक ट्रक खड़ा मिला जिसमें कोई ड्राइवर नहीं था. जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो ट्रक से 490 कार्टन शराब जब्त किया गया. वहीं, ट्रक की कागजात में गुवाहाटी से दिल्ली के लिए बिल्टी बुक की गई थी. ट्रक पर नागालैंड का रजिस्ट्रेशन नंबर है.