वैशालीःबिहार के वैशाली मेंबेखौफ अपराधियो ने एक दूध व्यवसायी को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौतहो गई. मृतक के शरीर पर गोलियों के चार निशान पाए गए हैं, इसके अलावे दो गोलियां शरीर के अंदर फंसी हुई थींं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आधी रात में ही पोस्टमॉर्टम करा कर लाश परिजनों को सौंप दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःVaishali Crime News: RJD विधायक के करीबी की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली
दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्याःबताया जा रहा है कि पारिवारिक रंजिश में व्यक्ति की हत्या की गई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आधी रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. घटना हाजीपुर जंदाहा मुख्य पथ पर स्थित बाराटी ओपी क्षेत्र के इस्माइलपुर के पास की है. मृतक का नाम राजू राय है जो इलाके में दूध का कारोबार करता था. बताया जा रहा है कि वह दूध लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने उसे रोककर एक के बाद एक पांच गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःसदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. सबसे खास बात यह है कि राजू राय की बहन के देवर पर ही इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश और एसडीएम सदर अरुण कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहीं नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने मृतक के परिजनों से बात की और उनका बयान दर्ज किया. बता दें कि मृतक राजू राय बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबौली निवासी बेदनाथ सिंह के पुत्र थे. घटना को अंजाम देने में कितने अपराधी मौके पर थे और कितनी राउंड गोलियां चली है इस विषय में पुलिस के पास फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. बताया गया कि अपराधियों ने हत्या के बाद शव के ऊपर बाइक रख दिया था, जिसको देखने में ये सड़क दुर्घटना प्रतीत हो.