बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA ने हाजीपुर में की पहली बैठक, पशुपति कुमार पारस रहे नदारद

लोकसभा चुनाव के चलते बैठकों का दौरा तेज हो चला है. वहीं, एनडीए ने हाजीपुर में उम्मीदवार की घोषणा के बाद पहली बैठक का आयोजन किया है.

हाजीपुर में बैठक

By

Published : Mar 29, 2019, 8:35 PM IST

वैशाली: हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए ने लोजपा के पशुपति कुमार पारस को टिकट दी है. इसके बाद एनडीए ने जिले में पहली बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में एनडीए अपनी पहली बैठक हाजीपुर में आयोजित की गई. इस बैठक में एनडीए के तीनों घटक दल के कार्यकर्ता शामिल हुए.

एनडीए की इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. इस बैठक में भाजपा, जदयू और लोजपा के नेता और सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि, हाजीपुर लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की हुई पहली बैठक में हाजीपुर लोकसभा से घोषित उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस शामिल नहीं हुए.

एनडीए की बैठक

महागठबंधन में दरार है...
इस बैठक में उपस्थित एनडीए नेताओं ने हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस की जीत का दावा किया. वहीं, आरजेडी से घोषित महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम के नाम की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि महागठबंधन में पहले ही दरार आ गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details