बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूक्रेन से सकुशल वापस लौटा मेडिकल छात्र, सलामती के लिए रातभर जागती रही मां

वैशाली में यूक्रेन से वापस लौटा एक मेडिकल छात्र (Medical Student Returned from Ukraine in Vaishali) की मां की दर्दभरी कहानी सुनकर हर कोई दुखी है. यूक्रेन से लौटे अभिषेक की मां ने बताया कि उनके पति इलेक्शन ड्यूटी में तैनात हैं. यूक्रेन में बेटा फंसा हुआ था. दोनों हिम्मत देने के लिए सही जानकारी नहीं देते थे. ऐसे में रिश्तेदारों के साथ जागकर पूरी रात काटी. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली जिले के 10 छात्र यूक्रेन से वापस आए
वैशाली जिले के 10 छात्र यूक्रेन से वापस आए

By

Published : Mar 3, 2022, 11:11 PM IST

वैशाली:रूस यूक्रेन जंग (Russia Ukraine war) में फंसे छात्रों को वापस देश लाने की कवायद तेज कर दी गई है.यूक्रेन से वापस लौटे एक छात्र की मां रोंगटे खड़े कर देने वाली अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि वो घर पर अकेली थी. बेटा यूक्रेन में फंसा हुआ था और पति इलेक्शन ड्यूटी में बॉर्डर पर थे. अब बेटा आया है वापस तो राहत मिली है. सदर थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी नीलम सिंह ने बताया कि उनके पति रणधीर सिंह सीआरपीएफ में जवान है.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से लौटे छात्रों का भविष्य अधर में, सरकार से अपील-मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाए

'पति की ड्यूटी झारखंड के लातेहार में लगी हुई थी और बेटा अभिषेक कुमार सिंह रसिया यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में फंसा हुआ था. ऐसे में वो काफी डरी हुई थी. उनके पति और बेटा भी उनको सही स्थिति की जानकारी नहीं देते थे. वो नहीं चाहते थे कि उनको घबराहट हो. उस दौरान उनके रिश्तेदार घर पर आए थे और वो रात-रात भर टीवी देखती हुई जागकर बिताती थी.'- नीलम सिंह, यूक्रेन से लौटे अभिषेक कुमार सिंह की मां

अपने पुत्र की वापसी के बाद वहां फंसे अन्य भारतीय छात्र और लोगों के लिए भी उन्होंने चिंता जताई हैं. वहीं यूक्रेन से भारत लौटे उनके पुत्र अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इंडियन एंबेसी से सूचना मिलने के बाद उन्होंने वहां से निकलना ही बेहतर समझा था. हालांकि उन लोगों के फंसने के पीछे वहां की यूनिवर्सिटी की जिद थी. यूनिवर्सिटी का कहना था कि युद्ध हो रहा है लेकिन हम ऑफलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे.

'वैसे भी उनके आने के बाद भी उनके कई मित्र वहां फंसे हुए हैं. लगातार अपने दोस्तों से संपर्क में हैं और वह जल्दी वापस आएं. ऐसी उनकी कामना है. उन्होंने पीएम मोदी पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि सभी छात्र निश्चित रूप से वापस आ जाएंगे.'- अभिषेक कुमार सिंह, यूक्रेन से लौटा छात्र

गौरतलब है कि वैशाली जिले के 10 छात्र यूक्रेन से वापस आए हैं. कई ऐसे छात्र हैं जो रास्ते में हैं और कई छात्र दिल्ली तक भी पहुंच चुके हैं. भारत सरकार जहां तेजी से छात्रों को वहां से निकाल रही हैं. वहीं बिहार सरकार छात्रों को घर पहुंचाने की व्यवस्था में लगी हुई है. उम्मीद की जा सकती है कि सभी छात्र जल्द सकुशल वापस पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से पटना पहुंचे 48 छात्र, बोले- 'हमारे दोस्तों को भी जल्द वापस लाएं, वहां बुरे हैं हालात'

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से पटना पहुंचे 22 बिहारी छात्र, एक छात्रा ने कहा- दहशत में गुजरे वो सात दिन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details